उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक मंगलवार को हुईं एवलांच (हिमस्खलन) की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एवलांच की चपेट में 4 जवान आ गए थे। इनमें से 3 जवान शहीद हो गए जबकि एक को बुधवार को बचा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुई। यहां भी 2 जवान फंसे हुए थे जिसमें एक शहीद हो गया जबकि दूसरे को बचा लिया गया। पिछले महीने सियाचिन में एवलांच की घटनाओं में 6 जवान शहीद हो चुके हैं। सर्दियों के मौसम में कश्मीर और लद्धाख में बर्फ दरकने का खतरा बना रहता है।
तंगधार और गुरेज सेक्टर में सेना की पोस्ट हिमस्खलन की चपेट में आईं; 4 जवान शहीद, 2 बचाए गए